नगर निगम एवं नगरपालिका चुनाव को लेकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा तथा झारखंड पिपुल्स अगेंस्ट करप्शन की संयुक्त बैठक आयोजित

Share:

डॉ अजय ओझा।

जेपैक के बैनर तले ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को समर्थन देने के मुद्दे पर हुई चर्चा।

रांची, 18 नवंबर । भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष, धर्मेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में राँची एवं अन्य जिलों के भाजमो के कार्यकर्ताओं एवं झारखण्ड पिपुल्स अंगेस्ट करप्शन (जेपैक) के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी नगर पालिका एवं नगर परिषद चुनाव में जेपैक के बैनर तले ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को समर्थन देने पर चर्चा की गई। बैठक में जेपैक के मुख्य संयोजक और जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने सभी कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों को गुरू मंत्र दिया।

श्री राय ने कहा कि सभी नगर निकायों के प्रत्येक वार्ड में जेपैक अपनी टीम का शीघ्र गठन कर योग्य प्रत्याशी का चयन करे। टीम के सदस्य अपने-अपने वार्ड के प्रत्येक घरों में सम्पर्क, समस्या और समाधान का अभियान चलाये। प्रत्येक वार्ड से आम जनता को होने वाली समस्याएं और लोगों की अपेक्षाओं की एक सूची बनाये। अपने-अपने वार्ड के युवाओं एवं प्रबुद्धजनों की टीम खड़ी कर चौक-चौराहों पर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करे। दिसम्बर में होने वाला नगर निकाय चुनाव शहर एवं नगर की सरकार चुनने का स्वर्णिम अवसर है। इस चुनाव को हमें प्रत्येक नगर/वार्ड के नागरिकों के बुनियादी हितों के दृष्टिकोण से देखना होगा। जेपैक द्वारा चयनित स्वच्छ एवं ईमानदार छवि वाले प्रत्याशी को अपना समर्थन एवं मत देने के लिए स्थानीय जनता से अपील करना होगा।
श्री राय ने बताया कि वार्ड की जनता को पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारे प्रत्याशी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। तभी हमारी स्थानीय सरकार राज्य की सरकार के साथ कदमताल करते हुए विकास की एक नई लकीर खींच पाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश के अन्य राज्यों के राजधानी से हमारी राजधानी स्वच्छ, हरियालीयुक्त एवं बुनियादी सुविधाओं से परिपूर्ण रहे। तभी घोष वाक्य ‘रमणीक राँची’ अर्थपूर्ण लगेगा।

बैठक में मुख्य रूप से पी.एन. सिंह, विजय झा, जॉन तिर्की, उदय सिंह, डॉं प्रसन्नजीत मुखर्जी, डॉ रजनीकांत विद्याधर, निपुन कुमार, अजय साह, आशीष शीतल, विरेन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती शिवानी लता, आनंद कुमार पाण्डेय, अविनाश कुमार, मनोज सिंह, बबलू सिंह सहित सैकड़ों जेपैक सदस्य उपस्थित थे। अगली बैठक रविवार दिनांक 20 नवंबर अपराहन 3:00 बजे से एजी मोड डोरंडा भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यालय में होगी।


Share: