सीएससी को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय समिति की बैठक संपन्न

Share:

डॉ अजय ओझा।

सांसद संजय सेठ ने दिए सुझाव ।

आधार और वोटर कार्ड कार्ड को लिंक करने के लिए युद्ध स्तर पर हो काम।

ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी दें ताकि अधिक से अधिक लोग सीएससी की सेवा ले सकें।

रांची / नई दिल्ली, 18 नवंबर । नई दिल्ली में में सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े अधिकारियों के अलावे रांची के सांसद संजय सेठ मौजूद रहे। सूचना प्रौद्योगिकी के तहत देश भर में संचालित हो रहे कॉमन सर्विस सेंटर की जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं उसकी विशेषताओं पर चर्चा हुई। कॉमन सर्विस सेंटर को अधिक से अधिक उपयोगी कैसे बनाया जाए, इन बिंदुओं पर समिति के सदस्यों व अधिकारियों ने विमर्श किया। इस दौरान सांसद श्री सेठ ने इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सांसद श्री सेठ ने बैठक में कहा कि सीएससी के कार्यों की समीक्षा के लिए कोई समिति गठित हो और उसकी रिपोर्ट पर समीक्षा हो। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं रहने के कारण सीएससी के संचालन में समस्या होती है। ग्रामीण कई लाभ से वंचित होते हैं। इसके समाधान के लिए रास्ता निकालने का सुझाव सांसद ने दिया।

वहीं सांसद श्री सेठ ने आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड एक-दूसरे से लिंक हो सके, इसके लिए विशेष व्यवस्था करने और इस क्षेत्र में युद्धस्तर पर काम करने का सुझाव दिया।

साथ ही सीएससी के माध्यम से झारखंड में हो रहे कार्य की जानकारी भी सांसद ने उपलब्ध कराने को कहा।

कई बार सीएससी संचालकों की मनमानी व लापरवाही से कार्य प्रभावित होने की स्थिति में भी कार्रवाई की बात सांसद ने कही।
सांसद ने बैठक में जानना चाहा कि झारखंड में सीएससी संचालन में क्या-क्या बाधाएं आ रही हैं? उसे दूर करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों की क्या भूमिका हो सकती है।

बैठक के उपरांत सांसद ने बताया कि बैठक सार्थक और सफल रही। सीएससी इस देश के हर नागरिक के लिए उपयोगी हो। हर नागरिक को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध हो सके, इसके लिए संसदीय समिति कार्य कर रही है। इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।


Share: