न्यूज़ प्रयागराज:आजाद भारत की अद्वितीय जनहितकारी कार्य योजना है 1 ईंट 1 रूपए से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।

एनजिओ पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा मात्र 1 ईंट 1 रूपए के जन सहयोग से उतर प्रदेश राज्य के अयोध्या विकास प्राधिकरण क्षेत्र अन्तर्गत गोरसरा शुक्ल में निर्मित कराए जा रहे पीडब्ल्यूएस शिक्षालय योजना को राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रीतेश सिंह ने आजाद भारत का अद्वितीय जनहितकारी कार्य योजना बताया है जिसमें समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प सम्मिलित है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निमार्ण में राष्ट्रीय मानवाधिकार व भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो भी सहयोग प्रदान करते हुए एक सभागार का निर्माण कराएगा। इस कार्य योजना को बिहार के जन-जन की आवाज बनाने की मुहिम चला रहे रीतेश सिंह के अनुसार यह महज 1 ईंट 1 रूपए की ही बात नहीं है बल्कि भारत वर्ष में शिक्षा क्रांति की मशाल से प्रत्येक राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी को जोड़ने का महाक्रांतिकारी मिशन है जिसमें देश के प्रत्येक नागरिक को योगदान देना चाहिए।
बता दें कि वन नेशन, वन एजूकेशन, गारंटीड एजुकेशन की मुहिम के साथ अधिकतम राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों को पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निमार्ण व संचालन रूपी शिक्षा क्रांति महाअभियान चला रहे संगठन परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस) के संस्थापक प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) तथा इस संगठन के सभी स्वयंसेवकों का लक्ष्य सुनिश्चित है कि भारत वर्ष में किसी भी निर्धन बेसहारा बच्चे को जीवनोपयोगी उत्तम शिक्षा व्यवस्था से वंचित नहीं होने देना है।


Share: