खबर हरदोई:जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित आईडीए अभियान को सफल बनाने पर जोर

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बृहस्पतिवार को मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकार कार्यालय सभागार में आयोजित हुई | इसके साथ ही 10 अगस्त से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान की तैयारियों का जायजा भी जिलाधिकारी ने लिया |
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 10 अगस्त से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन(आईडीए) के तहत ग्राम प्रधानों और कोटेदारों का प्रशिक्षण डीडीओ के समन्वय से शीघ्र पूरा किया जाए | आईडीए अभियान के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को दवा का सेवन करना सुनिश्चित कराया जाए | कोई भी व्यक्ति दवा के सेवन से न छूटा रह जाए | स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी को दवा का सेवन अपने सामने कराएं, किसी को भी दवा देकर न आयें |
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने जानकारी दी कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनपद पूरे प्रदेश में 15वें स्थान पर है | संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मच्छरजनित रोगों से बचाव और इलाज के बारे में जागरूक कर रही हैं |
आईडीए अभियान के तहत सभी आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है | अभी तक डेंगू और चिकनगुनिया के पाँच मरीज मिले हैं |
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्य गुरुरानी, प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डा. अनिल पंकज, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. समीर वैश्य, जिला मलेरिया अधिकारी जीतेंद्र कुमार, जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुबोध, जिला कार्यक्रम अधिकारी और अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे |


Share: