प्रतापगढ़ न्यूज़ : 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी।

जनपद के थाना लालगंज से उ0नि0 श्री जावेद अहमद खान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 621/2021 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 से संबंधित वांछित अभियुक्त राज बहादुर सरोज पुत्र जगदेव निवासी कसेरूआ दु्र्गागंज थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के संगम चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

01 वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार (थाना मांधाता)-

जनपद के थाना मांधाता से उ0नि0 श्री सुरेश चौहान खान द्वारा मय हमराह म0कां0 मनीषा सिंह के देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 55/2022 धारा 498ए/304बी भादंवि व धारा 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्ता विमला देवी पत्नी अमृतलाल निवासी पहाड़पुर गजेहड़ा थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के मांधाता मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।।


Share: