आईपीएल को बहुत पहले रद्द करना चाहिए था:सुरिंदर खन्ना

Share:

भारत में कोरोेना का कहर जारी है और इसी के बीच चल रहा था आईपीएल। आईपीएल को स्थगित करन पड़ा क्योंकि मंगलवार को कई कोरोना से संक्रमित पाए गए। भारत के पूर्व विकेटकीपर सुरिंदर खन्ना के अनुसार बीसीसीआई व आईपीएल को मिलकर कम से कम १00 करोड़ रूपए कोरोना की लड़ाई के लिए दान करने चहिए। उन्होेंने यह भी कहा कि बीसीसीआई्र को आईपीएल बहुत पहले रद्द कर देेना चाहिए था।बीसीसीआई्र को क्या किसी के जान की परवाह नहीं थी। क्या केेवल फायदे के लिए यह सब हो रहा था।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बीसीसीआई को २000 से २५00 करोड़ का नुकसान हो सकता है।


Share: