प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कंपलेक्स के 50 मी स्वर्ण जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में हुए योगी सम्मिलित

Share:

अनिल कुमार पटेल।

केन्द्र व राज्य सरकार खेलों को सर्वोच्च शिखर तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित।

प्रयागराज में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने के लिए खर्च किए जा रहे 100 करोड़ रूपये।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके पांच खिलाड़ियों को किया सम्मानित।

खेलों को बढ़ावा देने के लिए धन की नहीं होने पायेगी कमी-मा0 मुख्यमंत्री।

07 अक्टूबर, 2022 प्रयागराज। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने शुक्रवार को अमिताभ बच्चन स्पोर्टस काम्पलेक्स में स्पोर्टस काम्पलेक्स के 50वीं स्वर्ण जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों तथा नवोदित खिलाड़ियों को इस स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर ह्रदय की गहराईयों से बधाई देता हूं। इस काम्पलेक्स में लम्बे समय से जुड़े हुए मा0 न्यायमूर्ति श्री विक्रमनाथ जी तथा न्यायमूर्ति श्री डी0पी0 सिंह व अन्य महानुभूतियों को जिन्होंने इस काम्पलेक्स में स्पोर्टस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए रूचि लेकर अपना योगदान दिया है, उन सभी को इसके लिए धन्यवाद व बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि खेलों में विश्व स्तरीय प्रदर्शन से देशों की सामथ्र्य का अंदाजा लगाया जाता है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम भाग्यशाली है कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हमारा देश अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी नित्य नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर रहा है, इसके लिए मैं मा0 प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज को संगम नगरी के रूप में माना जाता है, यहां पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय व अन्य संस्थायें उत्तर भारत में शिक्षा के केन्द्र के प्रमुख स्तम्भ के रूप में जाने जाते रहे है।

उत्तर प्रदेश का और दुनिया का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय इलाहाबाद, देश की सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने का कार्य कर रहा है। प्रयागराज कुम्भ में देश-दुनिया से श्रद्धालु पुण्य की प्राप्ति को आते है।

यह मान्यता है कि दुनिया की पहली गुरूकुल की स्थापना महर्षि भरद्वाज जी ने इसी प्रयागराज में की थी। यह उन्हीं का आर्शीवाद है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा लम्बे समय से देश के अंदर प्रतियोगी परीक्षाओं में मेरिट की सूची में उनका नाम आता है, तो यह प्रयागराज के महत्व को कई गुना बढ़ाता है। आज प्रयागराज की नई पहचान स्पोर्टस के माध्यम से देश व दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए यहां की विभूतियों ने इस म्योहाल को स्पोर्टस काम्पलेक्स के रूप में स्थापित करते हुए आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए आनंद का क्षण है।

स्वर्ण जयंती वर्ष व्यक्ति के जीवन में तथा संस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि 50 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर हमें आत्ममंथन करने व भावी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुझे बताते हुए बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि जनपद में खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 100 करोड़ रूपये अकेले प्रयागराज के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत खर्च कर रहे है और यहां पर अमिताभ बच्चन स्पोर्टस काम्लेक्स के लिए ही जो कुल योजना है और जो कार्य होने जा रहे है, उसकी लागत अकेले 60 करोड़ रू0 है। इसके साथ ही प्रयागराज के अंदर जो सरकारी एवं सहायता प्राप्त सरकारी स्कूल है, उनके लिए 10 करोड़ 16 लाख रू0, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लिए 10 करोड़ 86 लाख रू0, चन्द्रशेखर आजाद पार्क में खेल सुविधाओं के विकास के लिए 7 करोड़ 73 लाख रू0, ओपन एयर जिम और मल्टी एक्टिीविटीज प्ले सिस्टम के लिए 4 करोड़ 25 लाख रू0 और 60 स्थानों पर बच्चों के खेल-कूद व मनोरंजन के लिए मल्टी एक्टिीविटीज प्ले सिस्टम के लिए 2 करोड़ 80 लाख एवं नौकायन के लिए 2 करोड़ रू0 स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्वीकृत किए गए है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार के द्वारा हर गांव में खेल मैदान तथा ब्लाक स्तर पर स्टेडियम तथा मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में ओपन जिम व पार्को के सुंदरीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है।

उन्होंने इस अवसर पर सभी लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्पोर्टस काम्पलेक्स के सम्बंध में जो भी प्रस्ताव आज आयें है, उस पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धन की कोई कमी नहीं है, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार खेलों को सर्वोच्च शिखर तक पहुचांने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को देश व विदेश में खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाये जाने के दृष्टिगत मेरठ में मेजर ध्यानचन्द्र के नाम पर देश का पहला 100 एकड़ में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खेल विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के अंदर जो हमारे खेल से सम्बंधित छात्रावास है, उन सभी में बच्चों की डाईट को बढ़ा दिया गया है साथ-साथ प्रोत्साहन राशि में भी वृद्धि की गयी है। उन्होंने कहा कि अब खिलाड़ियों के लिए टेªन में एसी क्लास में सफर की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी दिए जाने की व्यवस्था की गयी है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एकलव्य की तरह एकाग्र चित्त होकर खिलाड़ी टीम भावना के साथ कार्य करें, तो अपने लक्ष्य को आसानी के साथ प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने श्री सुहास एलवाई को बैडमिंटन, श्रीमती दमयन्ती ताम्बे-बैडमिंटन, श्री अभिनव सिन्हा-स्क्वैश, श्रीमती मेखला सुबेदार-स्क्वैश, श्री दिलीप त्रिपाठी-स्क्वैश अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के मा0 न्यायमूर्ति श्री विक्रमनाथ जी ने मा0 मुख्यमंत्री जी को 50वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि स्पोर्टस काम्लेक्स में सात प्रकार के खेलों की ही सुविधा है। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हुए कहा कि काम्पलेक्स के लिए कुछ जमीन और उपलब्ध हो जाये, जिससे कि अन्य खेलों के लिए भी राष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थायें की जा सके साथ ही उन्होंने स्पोर्टस काम्पलेक्स के लिए बनी हुई बिल्डिंग का रिस्टोरेशन कराते हुए इसका सौन्दर्यीकरण कराये जाने के लिए कहा। उन्होंने इतने कम समय में इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की।

इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए जो योजनाएं चलायी जा रही है, इसके लिए उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का अभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने और भविष्य की प्रतियोगताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया है। इसी का परिणाम है कि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश व प्रदेश के खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन करने का काम किया। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्पोर्टस काम्पलेक्स में खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है, यहां पर कई इंडोर खेल उपलब्ध है। यहां के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश व दुनिया में अपना नाम रोशन किया है।

उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप पूरे मेहनत व लगन के साथ प्रैक्टिस करते रहे, प्रदेश सरकार आप के साथ है।

मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी खेलों को बढ़ावा देने तथा युवाओं की प्रगति के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्तिम गांव तक विकास की रोशनी पहुंचे, प्रदेश के अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे और प्रदेश में कानून व्यवस्था रहे, इसके लिए मा0 मुख्यमंत्री जी सदैव समर्पित रहते है। प्रदेश को गुण्डा मुक्त प्रदेश बनाने में मा0 मुख्यमंत्री जी ने सख्त कदम उठाये है।

मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण, उ0प्र0 श्री गिरीश चन्द्र यादव ने मा0 मुख्यमंत्री जी का ह्रदय की गहराईयों से स्वागत करते हुए कहा कि यहां पर कई तरह के स्पोर्टस की प्रतियोगिताएं सबके सहयोग से पिछले 50 वर्षों से लगातार होती रही है। यहां से बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का हमेशा यह प्रयास रहता है कि हमारे युवा कैसे खेल की गतिविधियों के साथ जुड़े। मा0 मुख्यमंत्री जी ने खिलाड़ियों को बेहतर डाईट मिले, इसके लिए उन्होंने उनकी डाईट को और बढ़ाने का काम किया है। इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी की पहल व प्रेरणा से खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का खेल की गतिविधियों कैसे आगे बढ़ाया जाये, इसके लिए हमेशा उनका मार्गदर्शन मिलता रहता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को पदक विजेता, राष्ट्रीय खिलाड़ियों में चयनित होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।

इस अवसर पर मा0 सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 सांसद भदोही रमेश चन्द्र बिंद, मा0 सांसद कौशाम्बी श्री विनोद सोनकर, मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक शहर पश्चिमी श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्या, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, मा0 विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री के0पी0 श्रीवास्तव, श्री सुरेन्द्र चैधरी, श्री सुरेश त्रिपाठी जी सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा गणमान्य लोगो के साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती संगीता श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।


Share: