भोपाल:तुर्की से विशेष विमान से आएंगे यात्री
भोपाल। कल राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे विदेश गए यात्री।तुर्की से विशेष विमान से आएंगे यात्री। वायुसेना के विमान से लाया जाएगा यात्रियों को। डेपुटेशन पर विदेशों में रह रहे भारतियों को लाया जाएगा भोपाल। 3 EME सेंटर में रोका जाएगा यात्रियों को । 3 EME सेंटर के हॉस्पिटल को बनाया गया है क्वारंटाइन सेंटर । दो दिन राजाभोज एयरपोर्ट आएंगे वायुसेना के 2 विशेष विमान। 276 विदेश गए यात्रियों को भोपाल लाने की तैयारी।
थ्री ईएमई सेंटर में तैयार किया गया है 500 बेड का अस्पताल ।अस्पताल में 14 दिन तक किया जाएगा क्वारंटाइन। कोरोना के लक्षण दोबारा दिखाई देने पर 28 दिन तक किया जाएगा आइसोलेट। स्वस्थ्य होने पर किया जाएगा रवाना ।

देवदत्त दुबे: ब्यूरो प्रमुख