रेलवे सुरक्षा बल की नवीनीकृत बैरक, नवनिर्मित व्यामशाला एवम मनोरंजन कक्ष का हुआ लोकार्पण

Share:

रिपोर्ट.अमित कुमार गर्ग, अतुल श्रीवास्तव।

गोण्डा। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे पुलिस अतुल कुमार श्रीवास्तव गोरखपुर व अमित प्रकाश मिश्रा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त / रेसुब / लखनऊ द्वारा रेलवे सुरक्षा बल की नवीनीकृत बैरिक नवनिर्मित व्यायामशाला एवं मनोरंजन कक्ष का लोकार्पण किया गया । इस मौके पर प्रमुसुआ द्वारा उपस्थित जवानों का सुरक्षा सम्मेलन भी लिया गया जिसमें परिक्षेत्र के 90 बल सदस्य उपस्थित सभी बल सदस्यों से आपसी संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और जल्द ही उनके समाधान हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए ।

सुरक्षा सम्मेलन में द्वारा यात्री सामानों की चोरी पर विशेष ध्यान देते हुए उन पर अंकुश लगाने, लावारिस हालत पाये जाने वाले बच्चों की सुपुर्दगी के संबंध में तथा रेलवे हेल्पलाइन,आर एम एस ,एच आर एम एसई सुविधा आदि डिजिटल पर जवानों को आवश्यक बातें बताई, सुरक्षा सम्मेलन के पश्चात महोदय द्वारा रेलवे सुरक्षा बल बैरिक प्रांगण में पौधारोपण किया एवं उपस्थित बल सदस्यों के साथ आयोजित कार्यक्रम मे जवानों के साथ खाना खाया ,उपरोक्त प्रोग्राम अजय कुमार सिंह सहायक सुरक्षा आयुक्त के पर्यवेक्षण में प्रवीण कुमार/ प्रभारी निरीक्षक द्वारा संपन्न कराया गया ,जिसमें अमरनाथ /प्रभारी निरीक्षक ,रेलवे सुरक्षा बल/ मनकापुर श्याम राज/ प्रभारी निरीक्षक ,रेलवे सुरक्षा बल बहराइच आर पी सिंह, प्रभारी निरीक्षक /रेलवे सुरक्षा बल बुढ़वल अमन कुमार/ उप निरीक्षक, सहायक सुरक्षा कार्यालय ललितेश कुमार सिंह /उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राणा प्रताप सिंह /उप निरीक्षक /रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट एवं परीक्षेत्र के बल सदस्य उपस्थित रहे ,अन्य अतिथियों में रेलवे मजिस्ट्रेट ,एडीएन एवं रेलवे विभाग के अन्य पर्यवेक्षक गण उपस्थित रहे।


Share: