दीदी सिर्फ अपने भतीजे के विकास में लगीं: सीएम योगी

Share:

सीएम योगी ने श्रीरामपुर के जंगीपाड़ा में कहा कि हैंडलूम की दुनिया में जंगीपाड़ा विख्‍यात है। सरकारी उपेक्षा के कारण आज वह दम तोड़ रहा है। यहां का किसान आलू उत्‍पादन करता है, लेकिन फूड प्रोसेसिंग का कोई अच्‍छा केन्‍द्र न होने से उनको उचित मूल्‍य नहीं मिल पाता है। किसान उपेक्षा के चलते खून के आंसू रो रहा है। टीएमसी सरकार ने यहां के गरीबों को पीएम आवास का लाभ नहीं दिया। किसानों को राहत देने वाली फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्‍थापित हो सकती थी, लेकिन नहीं हुई। इससे युवा, किसान और गरीब सब वंचित रह गए। यूपी में पीएम मोदी का विजन और डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर बनने का सपना भी आज साकार हो गया है। 10 साल से बंगाल में कोई उद्योग नहीं लगा है। ममता दीदी सिर्फ अपने भतीजे के विकास में लगी हुई हैं।


Share: