राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोण्डा में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत हुई साफ सफाई
अमित कुमार गर्ग ।
गोण्डा। 02 अक्टूबर की पूर्व संध्या पर राजकीय आई0टी0आई0 गोण्डा परिसर में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत संस्थान परिसर की साफ-सफाई कराई गई। जिसमें उत्साहपूर्वक छात्र/छात्राओं, अनुदेशकों, कार्यदेशकों, कार्यशाला परिचर तथा सफाई कर्मियों ने गाॅधी जी के स्वच्छता मिशन को साकार करते हुए श्रमदान किया। इस अवसर पर संस्थान के श्री रिजवानुल हसन, सतीश कुमार, हनुमान प्रसाद, इकबाल अंसारी, रजत कुमार उपाध्यक्ष, के0के0 यादव कोषाध्यक्ष, अशोक वर्मा, उत्तम वर्मा, सुनील कुमार, अशोक तिवारी, जगदीश प्रसाद, कृपाराम, राम निवास श्र्मा, रामतेज, शैलेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, आदिल, अरविन्द, प्रमोद, रतन, मो0 अमीन, राजकुमार, दीपक आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन उ0प्र0 औद्योगिक प्रशिक्षण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार एवं मंत्री रजनीश सैनी ने कराया व अवगत कराया कि यह सफाई अभियान पूरे माह स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में चलाया जायेगा।