पलामू जिले मे दस दिवसीय शारदीय नवरात्र के उपलक्ष मे दुर्गोत्सव तथा दशहरा त्योहार के मद्देनजर कलश यात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ

Share:

बेनीमाधव सिंह।

इस अवसर पर पाटन प्रखंड प्रमुख शोभा देवी तथा पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह आयोजन मे शामिल हुए। इस अवसर पर पाटन के पूर्व जिला परिषद सदस्य मुक्तेश्वर पांडे राम विनय पांडे, पारसनाथ मेहता पाटन प्रमुख शोभा देवी ,तथा समाजसेवी शक्ति शंकर गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। ज्ञातव्य हो कि बैदाकाला शकलदीपा ,टंडवा ,तथा बाबा क्लब मोरिया टाड किशनपुर ,किसैनी गांव में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का स्थापना कर 10 दिनों तक विद्वानों का प्रवचन तथा रामायण एवं महाभारत के प्रसारण से क्षेत्र में दुर्गोत्सव तथा धार्मिक माहौल कायम है। आयोजनों में क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। सकल दीपा गांव तथा मौरया टाड किशुनपुर मे आयोजित दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई है ।इन स्थानों पर वाराणसी से पधारे रामायण के विद्वान तथा डॉ संपूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ मदन मोहन मिश्रा के सानिध्य में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं ।यह आयोजन पूरे 9 दिन तक चलेगा। सकलदीपा तथा मोरया टाड पर आयोजित डॉक्टर मदन मोहन मिश्रा द्वारा किय जारहे प्रवचन मे मंच संचालन राम विनय पानडेय द्वारा किया गया।


Share: