चिंता देवी, पति मणि यादव, पता बस्ती नेदुवा सराय मरेन, का रहने वाली है। आज वह अपने घर से प्रयागराज आई थी जैसे ही फाफामऊ स्टेशन पहुंची की डेमो ट्रेन की चपेट में आ गई और उसका एक पैर कट गया मौके पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों से स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया।