सहायक नगर आयुक्त एवं भारतीय स्टेट बैंक मेदिनीनगर के मैनेजर के बीच मारपीट

Share:

बेनीमाधव सिंह।

दोनों पक्ष पहुंचे थाना मेदिनीनगर टाउन थाना में दोनों पक्षों ने दी लिखित आवेदन ।पुलिस ने मैनेजर को हिरासत में लिया।

पलामू जिला मुख्यालय मेदनीनगर में भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर तथा नगर निगम के सहायक आयुक्त के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद दोनो पक्ष टाउन थाना पहुंच दोनों पक्षों के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है ।आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ,तथा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।सहायक नगर आयुक्त के विरोध मे सफाई कर्मियों ने भी प्रदर्शन कर बैंक मैनेजर पर कार्रवाई करने की मांग की है ।बताया जा रहा है कि सहायक नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी मेदनीनगर के धर्मशाला रोड में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत बाजार की सफाई करवा रहे थे ।सफाई के बाद कुडा भरा ट्रैक्टर छह मुहान की तरफ जा रहा था। उसी वक्त बैंक मैनेजर बैजनाथ ट्रैक्टर के पीछे हो गए थे ।वह अपनी बाइक से ट्रैक्टर से आगे निकलना चाह रहे थे। इसी बीच सिटी मैनेजर ने बैंक मैनेजर को रोक दिया ।इस बात को लेकर बैंक मैनेजर और सिटी मैनेजर के बीच बक झक होने लगी ।इसी दौरान बीच-बचाव के लिए सहायक नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी बीच बचाव के लिए मौके पर पहुंचे।तभी बैंक मैनेजर ने सहायक नगर आयुक्त को पिट दिया । घटना के बाद दोनों पक्ष मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचे। जानकारी मिलने के बाद सफाई कर्मी भी काम छोड़कर टाउन थाना पहुंच गये और बैंक मैनेजर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। सहायक नगर आयुक्त ने बैंक मैनेजर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। वही बैंक मैनेजर ने भी सहायक नगर आयुक्त पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है ।शहर थानेदार सह टाउन इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों के आवेदनों पर एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है ।अनुसंधान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल बैंक मैनेजर को हिरासत में रखा गया है ।


Share: