कोविड के नियमों को ताक पर रखा लोगों ने बांकेबिहारी मंदिर में

Share:

क्या श्रद्धा कोरोगा के डर से बड़ा है। शनिवार को वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर के नजारे से तो ऐसा ही लगता है। सवाल है कि यह लोगों की श्रद्धा है या अंध श्रद्धा अथवा कोरोना के प्रति लापरवाही।
ऐसा नहीं है कि मथुरा और वंृदावन कोरोना मुक्त है। तेजी से फैलते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधकों को गाईडलाईन जारी की है। जिसके अनुसार श्रद्धालू मास्क के बिना नहीं आ सकते, बच्चों को नहीं ला सकते, उचित दूरी बनाए रखें, भीड़ जमा न होने दें।
शनिवार को बांकेबिहारी मंदिर में प्रचंड भीड़ ठाकुरजी के दर्शनों के लिए उमड़ पड़ी। महिलाएं सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर बिना मास्क के अंदर आ रही थीं। जिन्होंने मास्क पहना था उन्होंने भी ठीक तरह से नहीं पहना था। बच्चे और बुजुर्ग मंदिर में दर्शन करते दिखे। मंदिर के अंदर न उचित दूरी की व्यवस्था थी और न ही पुलिस भीड़ को एकत्रित होने से रोकने में सक्षम नजर आई। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के अनुसार मंदिर प्रबंधन अपनी जिम्मेदारी निभाए वरना प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ेगी।


Share: