अवैध असलहों की तस्कर आरोपी संदीप शर्मा उर्फ संदीप लँगड़ा पुलिस को चकमा देने मे कामयाब
राहुल शर्मा।
प्रतापगढ़। कुछ दिन पूर्व संदीप शर्मा का अवैध असलहों के दम पर लोगो से जबरन वसूली करने का वीडियो हुआ था वायरल। साथ ही साथ अवैध असलहों के साथ फोटो भी हुई थी वायरल।
वीडियो में दे रहा था नगर कोतवाल और एस पी प्रतापगढ़ को कुछ न कर पाने की धमकी।
वीडियो और फोटो के संज्ञान में आते ही कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर दर्ज किया था संदीप लँगड़ा के खिलाफ मुकदमा।
संदीप लँगड़ा के खिलाफ 3 मुक़दमे पहले से ही हैं नगर कोतवाली में दर्ज, अभी तक नहीं हो पायी गिरफ़्तारी। सूत्रों की माने तो किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश में है संदीप लँगड़ा जिससे डर का माहौल है चारो तरफ।