इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) ने लगाया सहायता केंद्र

Share:

बेनीमाधव सिंह।

इंकलाबी नौजवान सभा की पलामू जिला कमिटी ने पाटन प्रखंड कार्यालय के समक्ष सहायता शिविर लगाया। यह सहायता शिविर इंकलाबी नौजवान सभा की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम का हिस्सा है। हम जानते हैं की प्रखंड कार्यालय भ्रष्टाचार, दलालों का केंद्र बन चुका है। आम आदमी महीनों प्रखंड के चक्कर लगाते रह जाते हैं, पर बिना रिश्वत और दलाल के उनका काम हो नही हो पाता है। ऐसे में आरवाईए के नौजवानों ने ठाना है की प्रखंड कार्यालय को दलालों से मुक्त बनाया जाए ताकि आम जनता का काम आसानी से हो सके।

सहायता केंद्र पर बहुत से ग्रामीण अपनी समस्यायों को लेकर आएं। पेंशन की समस्या को लेकर बहुत से ग्रामीण परेशान हैं। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दिए गए पेंशन आवेदनों पर आगे की करवाई नही हुई है,  बस आवेदनों के ढेर को एक कोने में फेक दिया गया है। 

दूसरी ओर सहायता केंद्र में हमने पाया की बहुत से पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित नही थें। खुद प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी भी 12:30 बजे तक कार्यालय नही आएं। यह अधिकारियों का उदासीन रवैया दर्शाता है, साथ ही यह भी बताता है की चुकी काम दलालों के जरिए हो रहा है तो पदाधिकारियों को आने की जरूरत भी महसूस नहीं होती। 

आरवाईए, यह कहना चाहता है की प्रखंड कार्यालयों पर जनदबाव बनाते हुए उसे जनपक्षिय बनाने की जरूरत है। हम पलामू के तमाम युवाओं से अपील करते हैं की सरकारी कार्यालयों को दलाल मुक्त करने की हमारी मुहिम का हिस्सा बनें, इंकलाबी नौजवान सभा से जुड़ें। 

सहायता शिविर में आरवाईए जिला सचिव पवन विश्वकर्मा, आरवाईए जिला अध्यक्ष अविनाश रंजन के साथ शशिकांत रजक, अखिलेश यादव, अजय रजक, इजहार हैदर, उमेश रवि, अरुण कुमार, बलराम रवि, अनिल कुमार और अन्य लोग शामिल थें।


Share: