प्रयागराज: नव ज्योति अस्पताल में लगी आग पर समय रहते पा लिया गया काबू

Share:

प्रयागराज। थाना धूमनगंज के कालिंदीपुरम क्षेत्र में शादाब चौराहे के निकट नव ज्योति अस्पताल में शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे बिजली से हुए शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई ।
जिस समय यह आग लगी उस समय अस्पताल के कर्मचारियों के साथ-साथ कई अन्य मरीज भी अस्पताल के अंदर थे ।
अचानक लगी इस आग से अस्पताल  में चारों ओर धुआं ही धुआं ही धुआं भर गया गया ऐसे अंदर फंसे लोगों को नहीं समझ आ रहा था कि वह किधर जाएं।
जो लोग रिसेप्शन काउंटर के आस पास थे वह सब तो बाहर निकलने में कामयाब रहे बाकी पहली मंजिल पर जो लोग थे वह ऊपर की और ही जान बचाने को भागे और अस्पताल के आखिरी तल पर पहुंचकर चैन की सांस ली इस दौरान अस्पताल के बाहर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी
अस्पताल में लगी आग की जानकारी स्थानीय पार्षद को भी मिली स्थानीय पार्षद तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग के लोगों को बुलाकर चिकित्सालय की बिजली तुरंत कटवाई जिसके चलते आग बढ़ नहीं पाई और आगे बुझाने में आसानी रही।
जिस समय अस्पताल में आग लगी उस समय अस्पताल के जिम्मेदार लोग अस्पताल में उपस्थित नहीं थे।
स्थानीय पार्षद बंधुओं और आसपास के लोगों के साथ अस्पताल कर्मी आग बुझाने के जो प्रयास कर सकते थे वह सभी प्रयास किए ।
स्थानीय पार्षद के द्वारा फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए तत्काल निकली लेकिन आग को भुझता  देख किसी स्थानीय व्यक्ति ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही फायर ब्रिगेड कार्यालय में एक बार फिर से फोन कर दिया कि आग पर काबू पा लिया गया है अतः अब आपको आने की आवश्यकता नहीं है जिस कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी बीच रास्ते से ही वापस लौट गई।

अच्छी बात यह रही की इस दुर्घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा अस्पताल में मौजूद सभी मरीज और अस्पताल कर्मी खुश नसीब रहें ।
जान बचाने के लिए अस्पताल की छत पर चढ़े लोगों को अस्पताल की दीवार पर सीढ़ी लगाकर बाहर निकालने का भी प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू होता देख लोगों को छत पर ही रुकने के लिए कहा गया और जब आग बुझ गई तभी सब लोगों को सिढियों के रास्ते ही बाहर निकाला गया।

यहाँ पर गौर करने योग्य बात यह हैं कि जब फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई और वह आग बुझाने के लिए निकले भी तो ऐसे में वह आग बुझने की सुचना पाकर दुर्घटना स्थल का जायजा लिया बगैर ही वापस क्यो चली गई।

अस्पताल में आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपनी जरूरी कार्रवाई करती हुई दिखाई दी स्थानीय पुलिस के पुलिसकर्मियों ने भी आग बुझाने में और अस्पताल की छत पर फंसे लोगों को धैर्य बनाकर रखने के सकारात्मक और सफल प्रयास किए।

विशेष स्थानीय पार्षद बंधुओं की सूझबूझ की वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया अगर स्थानीय पार्षद बंधु तुरंत बिजली कर्मियों को बुलवाकर अस्पताल की बिजली ना कटवाते तो शायद आग पर काबू पाना आसान नहीं होता आपको बताते चलें की स्थानीय पार्षद बंधुओं की यह खासियत है की वार्ड 44, वार्ड 45 में अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है और इन पार्षद बंधुओं को उसकी उडती- उडती खबर भी मिल जाए तो अखिलेश सिंह और मिथलेश सिंह यह पार्षद बंधु तत्काल उक्त स्थान पर पहुँच जाते हैं और अपने स्तर से लेकर शासन- प्रशासन स्तर पर जैसे भी समस्या का समाधान हो सके यह पार्षद बंधु कराते हैं ।

अरविंद कुमार ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *