नाज़रेथ अस्पताल नर्सिंग स्कूल का स्नातक उपाधिग्रहण एवं दीप प्रज्ज्वलन समारोह-2023

Share:

दिनांक 12 फरवरी 2023 को नाज़रेथ अस्पताल नर्सिंग स्कूल के प्रांगण में स्नातक उपाधिग्रहण एवं कैपिंग समारोह आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि अति माननीय न्यायमूर्ति विवेक वर्मा, उच्च न्यायालय प्रयागराज एवं सम्मानित अतिथि डाक्टर श्रीमती रुचिका वर्मा, असिस्टेंट प्रोफसर, मनोविज्ञान विभाग, सी0एम0पी0 डिग्री कालेज, प्रयागराज इस समारोह में उपस्थित रहे।

अति माननीय रेव्ह फादर लुईस मसकरेनस, प्रशासक, रोमन कैथोलिक धर्म प्रान्त, इलाहाबाद एवं निदेशक, नाज़रेथ अस्पताल ने इस समारोह की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम की शुरूआत विशेष निमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में सुबह 10ः30 बजे से नियोजित रूप से शुरू हुआ। आत्मा जागृत करने वाले प्रार्थना नृत्य के उपरान्त माननीय मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि के साथ रेव्ह फादर लुईस मसकरेनस, रेव्ह फादर विपिन डिसूजा, रेव्ह सिस्टर एल्विना, प्रधानाचार्या, नाज़रेथ अस्पताल नर्सिंग स्कूल, डाॅ0 अशोक अग्रवाल एवं रेव्ह सिस्टर मोन्सी, मेट्रन, द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।

अति माननीय रेव्ह फादर लुईस मसकरेनस, निदेशक, नाज़रेथ अस्पताल ने हमारे मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का सौहार्दपूर्ण रूप से स्वागत किया। माननीय सम्मानित अतिथि ने 33वें बैच के नयी नर्सिंग छात्राओं को औपचारिक रूप से प्रज्ज्वलित दीप छात्राओं को दिये।

33वें बैच की छात्राओं एवं 29वें बैच की जीएनएम छात्राओं ने प्रज्ज्वलित दीपों के साथ शपथ ग्रहण प्रक्रिया पूरी की। तद्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि ने 29वें बैच की छात्राओं को उनके जीएनएम कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक, लोकनृत्य एवं विविध प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये, जिसे उपस्थित गणमान्य लोगों ने काफी सराहा।

नर्सिंग स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर एल्विना ने अपने भाषण में अपने सहयोगी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की कड़ी मेहनत की सराहना की और उन्हें अपने कत्र्तव्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया।

प्रतिभाशाली स्नातक छात्रा को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। माननीय मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन एवं संदेश के रूप में नर्सिंग छात्राओं की सेवा भावना, लगन एवं कडी़ मेहनत के लिए उन्हें सराहा और जोर देकर माना कि आज नाजरेथ अस्पताल की ख्याति मुख्य प्रकार से, उसकी उच्च स्तरीय नर्सिंग सेवाओं के कारण ही है। अपनी उच्च नर्सिंग गुणवत्ता को बनाये रखकर लोगों की निःस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया, और उन्होंने सभी नर्सिंग छात्राओं को एक सफल जीवनकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

प्रशंसनीय छात्राओं को उनके उच्च शैक्षणिक मापदंडों के आधार पर पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सुश्री शबाना द्वारा दिया गया। तदुपरान्त स्नातक छात्रओं द्वारा केक कटिंग का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


Share: