केजरीवाल के कथनी और करनी मे फर्क ! या फिर लेंगे वीआईपी इलाज ?
दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हल्के बुखार और गले में खराश के बाद स्वयं को होम क्वारंटाइन कर लिया हैं ।
आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से यह जानकारी सार्वजनिक की गई ।
सूत्रो के अनुसार अरविंद केजरीवाल मंगलवार को कोरोना टेस्ट कराएंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी सभी मीटिंग रद्द कर दी हैं ।
अरविंद केजरीवाल रविवार दोपहर से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे इसके बाद से उन्होंने किसी से मुलाकात नहीं की है और खुद को उन्होंने दिल्ली स्थित अपने सरकारी घर में आइसोलेट कर लिया है।
विधायक जरनैल सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे प्रिय अरविंद केजरीवाल को कल से हल्का बुखार और गले में खराश के कारण डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है मंगलवार को उनका कोविड-19 टेस्ट कराया जाएगा. हम सभी मुख्यमंत्री के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करते हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार दोपहर में दिल्ली के वासियों के लिए एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था जिसमें वह मॉस्क पहने हुए नजर आए थे और उन्होंने दिल्ली के वासियों के लिए अस्पताल में बेड आरक्षित करने की नई नीति की घोषणा की थी।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित रोगियों या संदिग्धों को चिकित्सालयो में बेड उपलब्ध न हो पाने की शिकायतों के बीच केजरीवाल ने यह घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित चिकित्सालयो और कुछ निजी चिकित्सालयो में केवल राजधानी वासियों के लिए ही बेड आरक्षित होंगे।
कोरोना काल में अपनी कॉन्फ्रेंस और मीडिया में अपने इंटरव्यू के चलते केजरीवाल खासे चर्चित रहे हैं अब जब केजरीवाल को स्वयं में कोरोना के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं ऐसे में अरविंद केजरीवाल मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं ।
अगर अरविंद केजरीवाल की कही बातों पर पर जाए तो अरविंद केजरीवाल अगर कोरोना संदिग्ध की बजाए कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं तो क्या अरविंद केजरीवाल दिल्ली सरकार द्वारा संचालित चिकित्सालय में अपना इलाज करवाएंगे या फिर केंद्र सरकार द्वारा संचालित चिकित्सालय में अपना इलाज करवाएंगे यह बात विचार योग्य हैं।
अरविंद केजरीवाल ने ही कुछ दिनों पहले एक समाचार चैनल पर कहा था कि यदि कोई कोरोना संदिग्ध मरीज चिकित्सालय जाता है और वहां पर डॉक्टर उसकी जांच करने के उपरांत उक्त मरीज को यह सलाह देते हैं कि आप में कोरोना के सामान्य लक्षण है और आप घर पर रहकर ही अपना इलाज कराएं तो वहां पर मरीज को डॉक्टरों के साथ लड़ाई झगड़ा नहीं करना है और डॉक्टर के कहे अनुसार अपने घर पर आकर ही अपना इलाज कराना है।
ऐसे मे दिल्ली सरकार के द्वारा नियुक्त किए गए डॉक्टर दिन में दो-दो बार उक्त मरीज से फोन पर बात करेंगे और उसके उचित इलाज की व्यवस्था करेंगे अब ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि अरविंद केजरीवाल भी कोरोना के सामान्य लक्षणों से संक्रमित पाए गए तो क्या अरविंद केजरीवाल भी अपनी सरकार के द्वारा नियुक्त किए गए उन डॉक्टरों के भरोसे ही घर पर रहकर ही इलाज लेंगे जैसा कि उन्होंने अन्य मरीजों के लिए कहा था ? या फिर अरविंद केजरीवाल जी वीआईपी इलाज लेने के लिए एम्स में भर्ती होंगे ?
अरविंद कुमार