बहुजन समाज पार्टी एवं भाजापा के लगभग 500 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Share:

इन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं  ने सदस्यता ग्रहण करने के पूर्व प्रदेश
कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर उनसे मुलाकात की

भोपाल, 7 जून 2020 ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी  एवं भाजापा के पदाधिकारी एवं लगभग 500  कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने  कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ जी के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। करेरा विधानसभा के बीएसपी के प्रत्याशी प्रागी लाल जाटव ने अपने लगभग 300 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । वही डबरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाशी परसेड़िया ने कई पार्षदों ओर लगभग 100 समर्थकों  सहित कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। ग्वालियर डबरा के ही भाजपा के जिला महामंत्री दिनेश खटीक, करेरा जिला पंचायत के पूर्व सदस्य दीपक अहिरवार ओर बीएसपी के पदाधिकारी पूर्व डिप्टी कमिश्नर एवं  पी.एस. मंडेलिया ने भी आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वही बुधनी विधानसभा के अमन सूर्यवंशी और सोनू सूर्यवंशी तथा रायसेन के श्री प्रभु दयाल एवं रायसेन सांची के ही एक   पदाधिकारी डॉक्टर आर. के. निगम ने
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन महामंत्री श्री राजीव सिंह ने बताया कि यह सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहले कमलनाथ जी के निवास पर पहुंचे वहां
श्री कमलनाथ जी से मुलाकात  करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों ने कहा कि हम पार्टी की रीति नीति अनुसार कार्य करेंगे और निस्वार्थ भाव से हम कांग्रेस पार्टी की सेवा करने के लिए वचनबद्ध रहकर पार्टी की मजबूती के लिए अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे ।

देवदत्त दुबे (ब्यूरो प्रमुख )


Share: