सरकार द्वारा बिना सुरक्षा-व्यवस्था अधिकारियों- कर्मचारियों को ड्यूटी पर झोंक देना उनकी हत्या के समान : जीतू पटवारी

Share:

आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के प्रोफेसर सुनील पारे के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भोपाल, 7 जून 2020: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष प्रभारी मीडिया विभाग जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार  द्वारा बरती जा रही लापरवाही एवं अव्यवस्थाओं को गंभीरतापूर्वक लिया है।
श्री पटवारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना
संक्रमण में बरती जा रही लापरवाही और अवस्थाओं को लेकर एक पत्र लिखते हुए कहा है कि भोपाल के सतपुड़ा भवन के उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी सुनील पारे का कोराना संक्रमण से निधन होना बेहद दुखद है। से पिछले कुछ दिनों से भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती थे । श्री पटवारी ने राज्य सरकार द्वारा बरती जा रही लापरवाही और   अव्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह  लगाते हुए कहा कि जब कोरोना  से उच्च अधिकारी जैसे लोग सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में कार्यरत प्राध्यापक एवं अन्य स्टाफ की सुरक्षा कैसे संभव हो सकेगी।  वही प्रदेश में आयोजित होने वाली परीक्षाओं से लाखों विद्यार्थियों के जीवन पर भी खतरा पैदा हो सकता है, इसलिए इस खतरे से बचने के लिए विद्यार्थियों की परीक्षा ना लेकर उन्हें अगली कक्षा के लिए जनरल प्रमोशन दिया जाना ही उचित होगा, मुख्यमंत्री एवं शिक्षा विभाग को इसकी घोषणा तुरंत करना चाहिए। श्री पटवारी ने कहा की ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर हमारे बीच नहीं रहे स्वर्गीय सुनील कुमार पारे की मृत्यु की जिम्मेदारी सरकार को लेना चाहिए,  बिना सुरक्षा व्वस्था के अधिकारियों को ड्यूटी पर झोंक देना उनकी हत्या के समान है। स्व. सुनील कुमार पारे के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का भी श्री पटवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।

देवदत्त दुबे (ब्यूरो प्रमुख)


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *