गौवंशों की मृत्यु पर सेक्रेटरी सस्पेंड, प्रधान को पॉवर सीज करने की नोटिस
गोंडा : मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने विकासखंड पण्डरीकृपाल अंतर्गत ग्राम पंचायत बेसियाचैन गौ शाला में गौ वंशों की मृत्यु और मृत गौ वंशों के शव निस्तारण में लापरवाही बरतने पर सेक्रेटरी रघुनंदन सिंह को सस्पेंड कर दिया है। वहीं ग्राम प्रधान को वित्तीय पॉवर सीज करने की नोटिस थमाई गईं है। इसके अलावा प्रभारी बीडीओ/ डीसी मनरेगा को कारण बताओ नोटिस जारी की गईं है।
सीडीओ श्री त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत बेसियाचैन गौ शाला में गौ वंशों की मृत्यु की ख़बर का संज्ञान लेते हुए आज गौशाला का निरीक्षण किया तो वहाँ पर बहुत ही गंदगी पाई गईं। यह भी ज्ञात हुआ कि गौवंश की मृत्यु के बाद शव का निस्तारण भी समय से नहीं किया गया है। लापरवाही बरतने पर सीडीओ द्बारा जि़म्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाही की गईं है।
अमित गर्ग (ब्यूरो प्रमुख )