ग्रामीणों की मदद को आगे आ रहे सेवा भारती व वन बंधु परिषद

Share:

शिव नारायण त्रिपाठी।
कोरबा। कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जन सामान्य के स्वास्थ्य के लिए सेवा भारती ने वन बंधु परिषद के साथ मिलकर काम शुरू किया है। वर्तमान में सबसे जरूरी माने जा रहे थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर को जन सहयोग से प्राप्त कर जिले के देवपहरी, लेमरू, सोनारी क्षेत्र में उपलब्ध कराने के साथ ही इसे आगे बढ़ाने की योजना है। शुरुआती स्तर पर 10 युनिट आक्सीमीटर और थर्मामीटर की उपलब्धता करा दी गई है। शीघ्र ही इस संख्या को और आगे बढ़ाने की योजना है।
चित्रकूट के पं. दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा ग्रामीण विकास के विभिन्न आयामों पर किये गए काम से प्रेरित होकर देवपहरी में इसी तरह का प्रकल्प चलाया जा रहा है जो गौमुखी सेवा धाम के नाम से संचालित हो रहा है। एक जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के
ग्रामीण क्षेत्रों में 300 से अधिक एकल विद्यालय चलाए जा रहे हैं। इसमें लगे आचार्यों व उनके संपर्क में बने रहने वाले छात्रों, उनके परिजनों और आसपास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी पर ध्यान देना जरूरी है। दरअसल जिले का एक बड़ा भाग आज भी स्वास्थ्य व संपर्क सुविधा के मामले में कमजोर है। इसलिए कोरोना महामारी के इस दौर में यह आवश्यकता महसूस की जा रही है कि जहां कहीं भी समस्या की जानकारी मिले तात्कालिक सुविधा उपलब्ध कराई जाए। सेवा क्षेत्र में काम करने वाले संगठन सेवा भारती वन बंधु परिषद के साथ मिलकर जिले के वनवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति जानने और उन्हें जरूरी सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। प्राथमिक चरण में लोगो का तापमान और ऑक्सीजन लेबल जानने के लिए आवश्यक सामग्री संबंधित क्षेत्रों में पहुंचाई जा रही है।
योजना है कि बहुत जल्द 300 ऐसे केंद्रों तक यह सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी ताकि मौजूदा चुनौती और इसे लेकर पैदा हो रही आशंकाओं को हल किया जा
सके। जन सहयोग से ऐसे कार्यों को विस्तारित करने और जन सामान्य को लाभान्वित किये जाने की योजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। अलग-अलग माध्यम इसके लिए बनाए गए हैं जहां तक यह बात पहुंचाई जा रही है कि
ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकताएं क्या हैं और इसके लिए क्या कुछ होना चाहिए। बताया जा रहा है कि बालको क्षेत्र से पार्षद हितानंद अग्रवाल ने 10 ऑक्सीमीटर और 10 थर्मामीटर उपलब्ध कराये जिन्हें संबंधित क्षेत्र के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट, सेवा भारती और कृष्णा ग्रुप के द्वारा शुरू किये गए कोविड आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं को परिपूर्ण करने का काम भी जारी है। जरूरी कार्य से हरियाणा के गुरुग्राम में मौजूद बालको के पूर्व अधिकारी बी.के.धर ने ऐसी एक सूचना पर संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित सामग्री की व्यवस्था अपनी ओर से कराने का भरोसा दिया। इसके लिए सेवा भारती के सचिव सुनील जैन (टोनी) को अधिकृत किया गया है।
जिले में अनेक सामाजिक संगठनों के द्वारा इस दौर में अपने दायित्वों की पूर्ति बेहतर ढंग से की जा रही है। इसके अंतर्गत ईएसआईसी कोविड हास्पिटल के साथ-साथ कोविड केयर सेंटर सीपेट दर्री, बालाजी ट्रामा सेंटर, पीजी कॉलेज छात्रावास, कोविड सेंटर प्रगतिनगर दीपका और बालकोनगर में लगातार
सेवा कार्य किये जा रहे हैं। इस कड़ी में मरीजों को बेहतर भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।


Share: