क्षेत्र के विकास के लिए योजनाओं को जमीन पर उतारना होता है , केवल जुबानी आकडो से विकास नही होता है – विधायक पुष्पा देवी

Share:

प्रतिनिधि मेदिनीनगर, पलामू (बेनीमामधव सिंह)।

छेत्र के विकास के लिए योजनाओ को जमीन पर उतारना होता है केवल जुबानी आकडो से विकास नही हीता। उक्त बाते छेत्रीय विधायक श्रीमती पुष्पा देवी ने आज पाटन प्रखंड मुख्यालय के नजदीक सतौवा ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में कहीं। आज ये सतौवा गांव में बेलाही नदी पर पुलिया निर्माण की आधारशिला रखते हुए जनता को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि क्षेत्र में बहुत से नामी नेता इस विधान सभा का लगातार कई वर्षों से प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं परंतु 50 गांव का लाइफ लाइन आवागमन के लिए आवश्यक बेलाही नदी पर पुल का निर्माण नहीं करा पाए। विधानसभा में इस पुल के लिए सरकार से पिछले विधान सभा सत्र मे मांग किया था जिसे सरकार ने स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पाटन प्रखंड मुख्यालय से मनातू तक की सड़क 2015 -16 वीतीय वर्ष में 22 करोड़ की लागत से स्वीकृति प्रदान की गई थी ।परंतु उक्त राशि जमीन पर नहीं उतर पायी । जिसके चलते आज पाटन से पदमा तक की सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है।इसमे संवेदक को काली सूची में डालकर उसके लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा तभी यह सड़क दोबारा टेंडर में जाएगी ।इसके लिए मेरा प्रयास जारी है जल्द ही इस योजना को स्वीकृति दिलाई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि मेरा प्रयास है कि संपूर्ण पलामू जिले का विकास हो तथा रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग का विकास हो। इसके लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है वर्तमान झारखंड की सरकार से विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती है। क्षेत्र का विकास तभी होगा जब डबल इंजन की सरकार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बनेगी। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह ने कहा कि छतरपुर विधानसभा अंतर्गत बेटी बानध तथा सुगातरी सिंचाई योजनाओ को मंजूरी दिलाने की जरूरत है । क्षेत्र में कई सिंचाई परियोजनाएं बरसों से लंबित हैं जिनको स्वीकृति दिलाने की जरूरत है ।उन योजनाओं में नावाजयपुर थाना की बेटी बान्ध और सुगातारी ,अमानत सिंचाई योजना, तथा बेलाही सिंचाई योजना को स्वीकृति प्रदान कर नहर निकालने की जरूरत है ।जिससे पाटन पड़वा नावाजयपुर आदि प्रखंडों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सके। क्षेत्र के लिए यह आवश्यक है इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में भाजपा नेता संजय कुमार सिंह उमेश कुमार सिंह अभिषेक कुमार सिंह अमित कुमार सिंह अशोक कुमार तिवारी,श्याम कुमार सिंह,रविंद्र सिंह मुकेश कुमार सिंह ,राधेश्याम महतो, जैनेंद्र यादव,शंकर यादव सुरेश यादव राधेश्याम मेहता,प्रमोद कुमार सिंह, नॉलेज सिंह अभिषेक कुमार सिंह प्रमोद कुमार सिंह , कुश कुमार सिंह, पीकी देवी अंजय कुमार सिंह, कामता सिंह, शशिकांत उपाध्याय, के अलावे कई भाजपाई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने किया वहीं कार्यक्रम में के अंत में सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने आगंतुको को कार्यक्रम मे पधारने के लिए धनबाद ज्ञापन किया ।


Share: