बाढ़ से डूबे गांव का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी।

Share:

उर्मिला शर्मा।

फूलपुर। बीते दिनों से हो रही अनवरत वर्षा तथा प्रतापगढ़ तक का पानी वरुणा नदी में आने एवं कुछ लोगों द्वारा वरुणा नाले में बंधी लगाकर मछली मारने तथा 1000 एकड डूबी फसलों तथा घरों में भरे पानी का जायजा लेने व ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम फूलपुर युवराज सिंह के निर्देश पर तहसीलदार फूलपुर अजीत कुमार सिंह तथा राजस्व कर्मियों सहित बरना बाजार पहुंचे और नुकसान का आकलन करते हुए किसानों एवं जनप्रतिनिधियों से बात किया। किसानों ने महीनों से अपनी आवाज बुलंद कर फसलों का मुआवजा तथा बाढ़ से धराशाई हुए मकानों हेतु राहत राशि की मांग की थी। लेकिन अधिकारियों द्वारा समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया और यह कहा गया कि मौके पर धीरे-धीरे पानी बह रहा है। कुछ दिनो में पानी निकल जाएगा। समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी। इस मौके पर शिव कुमार बिंद, राकेश यादव, संदीप बिंद, अनूप कुमार बिंद, संतलाल बिंद, अमृतलाल, बद्री प्रसाद, लालजी बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।


Share: