प्रयागराज में नाईट कफ्यू

Share:

कोविड 19 ने एक बार फिर से अपना असर दिखाना प्रारंभ कर दिया है। प्रयागराज में नाईट कफ्र्यू का ऐलान हो चुका है। परंतु डरिए नहीं सरकार ने कोविड 19 के जो गाइडलाइंस बनाई हैं उनका पालन करें। मास्क लगाएं, घर पर बार बार साबुन से हाथ धोएं, बाहर जाने पर सैनिटाईजर का प्रयोग अवश्य करें, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाएं और व्यर्थ में बाहर न घूमें आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर जाएं।
प्रयागराज में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू रहेगा। इस दौरान सभी सेवाएं बंद रहेंगी लेकिन आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। प्रयागराज में बुधवार को १॰७६ मरीज पाॅजीटिव पाए गए। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में रात्रि कफ्र्यू लगा दिया गया है एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती से कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने देर रात नई गाइडलाइन जारी करके तत्काल प्रभाव से रात्रि कफ्र्यू का आदेश जारी किया। आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी जिसमें राशन, डीजल, स्वास्थ्य, पेट्रोल आदि अन्य आवश्यक सेवाएं शामिल हैं। सुबह ८ बजे तक दूध, सब्जी के लिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी और चन्द्रशेखर आजाद पार्क तथा खुशरोबाग आदि पार्क में सुबह टहलने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।
नई गाइडलाइन के मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं-
फल एवं सब्जी की मंडियों पर कफ्र्यू का प्रतिबंध लागू नहीं होगा,
आनलाइन कक्षाएं चलेंगी और कक्षा १२ तक के स्कूल पूरी तरह से बंद होंगे,
प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार होंगी,
रात्रि शिफ्ट के सरकारी तथा निजी संस्थान के कर्मचारियों को कफ्र्यू से छूट रहेगी,
यात्री रात में आवाजाही कर सकेंगे पर उन्हें टिकट दिखाना होगा,
पंचायत चुनाव तथा अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों पर कफ्र्यू लागू नहीं होगा,
प्र्रतियोगी परीक्षाओं, शादी, शव यात्रा एवं धर्मिक समारोह पर भी कफ्र्यू लागू नहीं होगा।


Share: