पहले दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए ९५॰ नामांकन – पंचायत चुनाव प्रयागराज

Share:

शनिवार को जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन प्रारंभ हुआ। जिला पंचायत सदस्य का नामांकन पुलिस लाइन के सामने पंचायत भवन और अन्य पदों ंके लिए ब्लाक में नामांकन हुआ। नामांकन के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का समय था। परंतु इस अवधि के भीतर प्रवेश करने वाले सभी प्रत्याशियों का नामांकन किया गया। एक काउंटर पर तो लोग रात आठ बजे तक नामांकन करवाते रहे। कोरावं ब्लाक में भी देर रात तक नामांकन चलता रहा।

जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए लोगों में बेहद उत्साह है। इसे काफी आसानी से समझा जा सकता है क्यांेकि सूत्रों के अनुसार पहले ही दिन ९५॰ लोगों ने नामांकन किया। दिन भर पंचायत भवन के सामने काफी भीड़ थी। एक काउंटर पर तो लोग रात आठ बजे तक नामांकन करवाते दिखे। पंचायत सदस्य के अलावा ग्राम प्रधान के लिए २३ ब्लाक में ८५७४, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए ५४६१, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए १३३५ नामांकन हुए।

निर्वाचन अधिकारी एडीमए नजूल गंगा प्रसाद गुप्ता के अनुसार नामांकन शांतिपूर्ण रहा। जिला पंचायत सदस्य के नामंकन के लिए कुल सात काउंटर थे। पहले काउंटर पर एक से १२ वार्ड के लिए १५६ नामांकन, दूसरे पर वार्ड १३ से २४ के लिए १३४ नामांकन, तीसरे पर १२२, चैथे पर १२३, पांचवे पर १॰६, और सातवें पर ७३ से ८४ वार्ड के लिए सबसे अधिक १७२ नामांकन हुए।


Share: