पिता ने बेटी को अपने पास रखने के लिए कानूनी रूप से बदला अपना लिंग

Share:

दुनिया की नजरों में अक्सर यह माना जाता है कि तलाक के बाद माँ ही अपने बच्चे को अपने पास रख सकती है। अधिकतर कानून भी इसी चीज का ही इजाजत देता है।

इक्वाडोर के एक अदालत में फैसला लिया गया था पति-पत्नी के तलाक के बाद जो मां है उसी को बेटी का कस्टडी प्राप्त होगा। पिता को जब यह पता चला तो उसे आहत महसूस हुआ। उसने फिर अपना लिंग बदलकर अब कानूनी रूप से पुरुष से स्त्री हो गया है।

लिंग बदलने के बाद वह अदालत में जाकर यह बयान दिया कि अब वह लड़की का पता नहीं उसकी मां है। लिहाजा बच्ची का कस्टडी उसे दिया जाए।


Share: