इज्राइल की कंपनी वायु मंडल में मौजूद कार्बन डाईऑक्साइड को रिसायकिल करेगी

Share:

इज्राइल की एक स्टार्टअप कंपनी हाई होप के अनुसार गुब्बारे बाह्य वायुमंडल में जाकर कार्बन डाइऑक्साइड को ठोस रूप में पृथ्वी पर वापस लाकर रिसायकल करने का काम करेगी। कंपनी के सीईओ के अनुसार रिसायकल के लिए गैस को ठोस रूप में पकड़ना ज्यादा आसान साबित होगा। कार्बन डाइऑक्साइड गैस -80 डिग्री के तापमान पर ठोस में परिवर्तित होना शुरू हो जाती है, उस वक्त ये गुब्बारे इसे सोखने का काम करेंगे।


Share: