दशरथ वियोग ने किया दर्शकों को भावुक,मुम्बई के कलाकार भर रहे रामलीला में जान

Share:

विवेक रंजन सिंह।
विवेक रंजन सिंह।

कटरा रामलीला का आज पांचवां दिन है। लाइट व साउंड पर चल रही रामलीला दर्शकों को भावविभोर कर रही है। सैकड़ों की संख्या में आ रहे दर्शकों से कटरा रामलीला का प्रांगण भर रहा है। मंचन को देखकर दर्शकों की तालियों से प्रांगण गुंजायमान हो जा रहा है।

दशरथ के वियोग को आज काफी सराहना मिली। कैकेयी के द्वारा वर मांगना व दशरथ का अपने पुत्र राम के वियोग में प्राण त्यागना लोगों को भावुक कर गया। दशरथ का किरदार कर रहे जगदीश गौर व कैकेयी का किरदार कर रही शालिनी श्रीवास्तव ने अपने अभिनय के माध्यम से दर्शकों की खूब तारीफ़ बटोरी ।

आपको बताते चले कि कटरा रामलीला में इस बार मुम्बई से आये कई कलाकार है जिन्होंने फ़िल्म जगत में कई फिल्मों में काम किया है। भारतेंदु नाट्य अकादमी से अभिनय की शिक्षा प्राप्त कर चुके आकाश सुमन्त्र के रोल में दिख रहे हैं। आने वाले प्रसंग में हनुमान का किरदार करने वाले सुशील कुमार भी मुम्बई में सक्रिय हैं।

कटरा की यह रामलीला आगामी 16 अक्टूबर तक चलेगी। मुख्य पात्रों के अतिरिक्त कई ऐसे पात्र हैं जो अभिनय में जान फूंक रहे हैं। वशिष्ठ के किरदार में शुभेन्द्रु , देवव्रत व अन्य किरदार में प्रतीक शुक्ला, कामदेव व अन्य राजा की भूमिका में चंकी बच्चन सहित करीब 70 से ज़्यादा कलाकार रामलीला के मंचन में अभिनय कर रहे हैं।

रामलीला का निर्देशन सुबोध सिंह कर रहे हैं और मार्गदर्शक के तौर पर इकबाल अहमद रामलीला की बारीकियों को सिखा रहे हैं।

रिपोर्ट- विवेक रंजन सिंह।


Share: