सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के ठिकानों पर ईडी का छापा

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।

नई दिल्ली । झारखंड में टेंडर घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर ईडी ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक, झारखंड में पंकज मिश्रा के करीब 18 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 5 बजे से ही ईडी की टीम पहुंच गई। झारखंड टेंडर घोटाला से जुड़े मामले पर यह अब तक की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। उनके अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जा चौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी का छापा पड़ा है। इसके अलावा बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के ठिकाने पर भी ईडी ने छापा मारा है।

इधर, राजमहरल में छोटू यादव और सोनू सिंह के घर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है। ईडी की टीम जब पहुंची तो सभी अपने अपने घरों में सो रहे थे। छह मई को निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के यहां छापेमारी के बाद से ही पंकज मिश्रा पर ईडी की दबिश की बातें हो रही थीं। बीच में पंकज मिश्रा का ईडी को लेकर बयान भी आया था। उन्होंने कहा था कि वो ईडी की किसी तरह की कार्रवाई से नहीं डरते हैं। ईडी को जो भी करना है वो कर ले। लेकिन ऐन मौके पर जब ईडी पंकज मिश्रा के घर छापेमारी का काम कर हो रहा है, वो शहर से बाहर हैं।

सूत्रों का कहना है कि पंकज मिश्रा छापेमारी से एक दिन पहले साहेबगंज से हैदराबाद गए हैं. वो वहां अपनी किसी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। वहीं जिले के एसपी ने कहा कि वो साहेबगंज में ही हैं और ईडी की छापेमारी की जानकारी उनको है। लेकिन जिले के डीसी रामनिवास यादव तीन दिनों से जिले में नहीं हैं। उनके ऑफिसियल मोबाइल नंबर पर फोन लगाने पर वो स्विच ऑफ आया। घर के कार्यालय के नंबर से भी संपर्क नहीं हो पाया।


Share: