योगी आदित्यनाथ ने सुनिश्चित किया की पुष्टाहार की डोर स्टेप डिलीवरी हो
19 अप्रैल, लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि सीमए योगी ने निर्देश दिए हैं कि महिलाएं जिन सामग्रियों का उत्पादन करेंगी उसकी मार्केटिंग ओडीओपी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि सीएम योगी के आदेश पर प्रदेश के हर जिले में पुष्टाहार पहुंच रहा है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बच्चों, किशोरियों, कन्याओं के साथ गर्भवती माताओं के लिए पुष्टाहार की डोर स्टेप डिलीवरी सुनिश्चित की जाए।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि जिन जिलों में कोरोना पॉजिटीव के 10 से अधिक केस हैं। उन जिलों को 20 अप्रैल से मिलने वाली रियायत में शामिल ना किया जाए। इसके अलावा किस उद्योग को चलाना है? हॉटस्पॉट का कैसे परिक्षण होगा? हॉटस्पॉट के बफर जोन को कैसे चिन्हित किया जाएगा? इसकी ठोस कार्ययोजना बनाने का निर्देश सीएम योगी ने सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश कोरोना कोविड फंड में आर्थिक सहायता देने वालों को बधाई दी है, साथ ही कोविड केयर फंड में सहयोग करने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि इस फंड में अब तक 204 करोड़ से अधिक की धनराशि एकत्र हो गई है।