राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बालपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया

Share:

अमित कुमार गर्ग।

भारतीय संस्कृति में छिपे हैं स्वास्थ्यवर्धन एवम पर्यावरण संरक्षण के सारे गुण उक्त बातें जिला विज्ञान क्लब एवं विज्ञान भारती अवध प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बालपुर में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बोलते हुए जिला समन्वयक डॉ रेखा शर्मा ने कही, डॉ शर्मा ने बताया इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य विषय “विज्ञान, प्रौद्योगिकी ,नवाचार में भविष्य : शिक्षा, कौशल और कार्य पर इसका प्रभाव” है उन्होंने छात्र-छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य तलाशने के लिए उत्प्रेरित करते हुए सर सी वी रमन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी प्रकाश डाला ।उक्त अवसर पर देश के विकास में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान विषय पर निबंध, भाषणएवं मॉडल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।निबंध प्रतियोगिता में प्रिया शुक्ला, तनु सोनी ,आलोक मिश्रा ,भाषण प्रतियोगिता में प्रिया शुक्ला, मानसी ओझा, अनामिका सिंह जबकि मॉडल प्रतियोगिता में हिमांशु जायसवाल, प्रिया शुक्ला, प्रसून पाठक ने क्रमश:प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजई छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार उपाध्याय ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि जनता इंटर कॉलेज सर्वांग पुर के प्रधानाचार्य सुशील कुमार मिश्रा रहे ।मंच संचालन विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने किया जबकि कार्यक्रम में अनिल उपाध्याय राकेश शुक्ला श्रवण शुक्ला एवं सत्यदेव पांडे का सहयोग सराहनीय रहा
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान भारती अवध प्रांत द्वारा ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया जिसमें गोंडा जनपद के विज्ञान एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र छात्राओं ने राज्य के विभिन्न वैज्ञानिकों के संदेशों को सुनने और ज्ञान साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ वही सायंकाल देश की विज्ञान विधा से जुड़ी हुई भारतीय महिला वैज्ञानिकों, प्रोफेसर एवं विज्ञान की उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बेटियों को भी शक्ति मिशन के अंतर्गत ऑनलाइन वेबीनार द्वारा जोड़ा गया और विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के भविष्य पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए शिक्षा कौशल और कार्य पर इसके प्रभाव की रणनीति तैयार की गई। डॉ शर्मा एवम् एकेडमिक सम समन्वयक डॉ कृष्ण देव द्विवेदी दया शंकर प्रजापति ,ओ. पी. द्विवेदी ,हेमंत श्रीवास्तव ,संदीप श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों ,बाल वैज्ञानिकों छात्र-छात्राओं को बधाई दी।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *