दिनांक 19 अप्रैल : UP फाइट्स कोरोना वायरस
प्रदेश में अबतक 959 केस, कोरोना से 17 की मौत : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
अप्रैल, लखनऊ : प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 959 केस सामने आए हैं। उपचार के बाद 959 में से 108 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। प्रदेश के 49 जनपद कोरोना से प्रभावित हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से अबतक प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आइसोलेशन में 1050 लोग, जबकि 10234 लोगों को मेडिकल क्वारंटीन में रखा गया है।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अबतक सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों में शून्य से 20 उम्र के 18.5 प्रतिशत, 21 से 40 की उम्र के 47.3 प्रतिशत, 41 से 50 की उम्र के 24.7 प्रतिशत और 60 से अधिक की उम्र के 09.4 प्रतिशत संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78 प्रतिशत पुरूष और 22 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।