कोरोना वायरस: शाहरुख खान ने महाराष्ट्र हेल्थ वर्कर्स को उपलब्ध कराये 25000 पीपीई किट

Share:

सुरभि सिन्हा
पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है। भारत में भी यह महामारी अपना विकराल रूप दिखा रही है। अब तक कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।ऐसे में देश के डॉक्टर्स एवं चिकित्सा कर्मचारी अपनी जान की परवाह किये बगैर इस महामारी से संक्रमित लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्तियों की संख्या महाराष्ट्र में हैं। ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस संकट की घड़ी में निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं दे रहे मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए 25000 पीपीई किट दान में दिए हैं।

यह जानकारी महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोशल मीडिया पर दी। राजेश टोपे ने ट्वीट किया-‘25000 पीपीई किट का योगदान करने के लिए शाहरुख खान का शुक्रिया। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और हमारी मेडिकल केयर टीम को सुरक्षा प्रदान करेगी!’

अभिनेता शाहरुख खान ने भी राजेश टोपे के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा-‘किट लाने में मदद करने के लिए आपका शुक्रिया। हम सभी इस प्रयास में हैं कि हम अपनी और मानवता की रक्षा कर सकें। सेवा देने की काफी खुशी है। आपका परिवार और आपकी टीम सुरक्षित और स्वस्थ रहें!’

शाहरुख खान ने हाल ही में इस संकट की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाते हुए अपनी कंपनियों के साथ मिलकर  ‘पीएम केयर्स फंड’, महाराष्ट्र के ‘सीएम रिलीफ फंड’ के अलावा और भी कई संस्थानों में दान देने के साथ-साथ मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को मासिक भत्ता और जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के अलावा पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में हेल्थ वर्कर्स को 50000 पीपीई किट उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसके अलावा शाहरुख ने मुंबई स्थित अपने चार मंजिला ऑफिस को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की भी पेशकश की थी। फिलहाल इस संकट की घड़ी में शाहरुख द्वारा किये जा रहे सहयोग की हर कोई सराहना कर रहा है। 


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *