भाजपा के विशेष कार्यदल को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज
भोपाल, 14 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश सरकार के साथ समन्वय के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक विशेष कार्य दल का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस ने मंत्रिमंडल का गठन टलने और विशेष कार्यदल में सिंधिया समर्थक विधायकों को तवज्जो न दिये जाने को लेकर तंज कसा है।
भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को एक विशेष कार्यदल का गठन किया है, जिसके संयोजक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला, मीना सिंह, तुलसी सिलावट और जगदीश देवड़ा इस विशेष कार्यदल के सदस्य होंगे। यह विशेष कार्यदल प्रत्येक स्तर पर सरकार के साथ समन्वय करेगा। प्रदेश कांग्रेस ने मंत्रिमंडल गठन टलने को लेकर जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए विधायकों पर निशाना साधा है, वहीं विशेष कार्यदल में उचित स्थान न मिलने को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट पर भी तंज कसा है। भाजपा के विशेष कार्यदल में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, वरिष्ठ नेता जयभानसिंह पवैया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान, विधायक विश्वास सारंग आदि को जगह न मिलने पर भी टिप्पणी की है।
@INCMP
मंत्रीमंडल टल गया,
श्रीअंत को छल गया।
21 जयचंदो को श्रद्धांजलि और मिलावट जी को बधाई…ऊपर से दूसरे नंबर पर आना था, नीचे से दूसरे नंबर पर आ गये..!
पवैया जी और प्रभात झा जी गये,
नंदकुमार चौहान और सारंग जी गये,
भूपेन्द्र यादव और गिरीश गौतम गये,
जगदीश देवड़ा अंतिम में आ गये..?