गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित होंगी कवयित्री डॉक्टर अर्चना पांडेय

Share:

डॉक्टर अजय ओझा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हैदराबाद की डॉक्टर अर्चना पांडे, पटना में सम्मानित होंगी ।

हैदराबाद, 4 मार्च। 5 मार्च को विद्यापति भवन पटना में गार्गी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित होने वाली लब्ध प्रतिष्ठित तथा विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। अपनी हिंदी, अंग्रेजी व भोजपुरी कविताओं व गीतों के माध्यम से कला एवं साहित्य को समृद्ध कर इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए हैदराबाद की डॉक्टर अर्चना पांडे का चयन किया गया है। लेट्स इंस्पायर बिहार के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विश्व की विभिन्न महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करने व सम्मानित करने का कार्य किया जाता है। समाज में स्त्री पुरुष के बीच भेदभाव समाप्त करने, समानता का अधिकार स्थापित करने तथा महिलाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए और आत्मनिर्भरता से समाज को आगे ले जाने के लिए इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है।


Share: