कोरोना संक्रमित महिला से छेड़खानी के मामले में अस्पताल के दो संविदा कर्मचारी गिरफ्तार
नोएडा, 08 मई । पूरा देश जहां कोरोना से लड़ रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर में मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है।
नॉलेज पार्क थाना अंतर्गत स्थित शारदा अस्पताल में कोरोना (कोविड-19) से संक्रमित इलाज के लिए भर्ती महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में अस्पताल के दो संविदा कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित एक महिला शारदा अस्पताल में भर्ती है। उसने 12 दिन पहले इसी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। उन्होंने बताया कि जांच के लिए महिला के दूध का नमूना लेने गए अस्पताल के दो कर्मियों ने बुधवार देर रात महिला के साथ कथित रूप से अभद्र व्यवहार किया।
इस मामले की शिकायत मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने नॉलेज पार्क थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बीती रात बुलंदशहर निवासी लवकुश और मेरठ निवासी प्रवीण सुंदर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपित अस्पताल में संविदा पर काम कर रहे थे।