पंजाब के कपूरथला में कबड्डी खिलाड़ी को एएसआई ने मारी गोली, मौत

Share:

ठीकरी पहरे के दौरान हुई घटना, खिलाड़ी का साथी भी घायल
संजीव शर्मा
चंडीगढ़, 08 मई
। पंजाब पुलिस के एक एएसआई ने गुरुवार रात कपूरथला में ठीकरी पहरा दे रहे राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में कबड्डी खिलाड़ी का साथी भी घायल हुआ है। पुलिस ने अपने ही विभाग के आरोपित एएसआई को साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित एएसआई ढिल्लवां पुलिस थाने में तैनात था।जानकारी के अनुसार पंजाब में कर्फ्यू के चलते गावों में ठीकरी पहरा लगा हुआ है। बीती रात कपूरथला के गांव लखन में अरविंदर सिंह अपने साथियों के साथ पहरा दे रहा था। इसी दौरान एएसआई परमजीत सिंह अपने साथी मंगू के साथ वहां आया। परमजीत बाहमूवाल का रहने वाला है, जबकि मंगू इसी गांव लखन में रहता है। ठीकरी पहरा दे रहे नौजवानों ने एएसआई को हाथ देकर रुकने का इशारा किया लेकिन वह रुका नहीं और आगे बढ़ने लगा। इस बात पर दोनों के बीच तकरार शुरू हुई। एएसआई ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अरविंदर को गोली मार दी। एएसआई ने एक और फायर किया जो अरविंदर के साथ मौजूद उसके साथी को लगा। मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने दोनों को जालंधर के अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अरविंदर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका साथी अस्पताल में उपचाराधीन है। कपूरथला के एसएसपी सतिंदर सिंह के अनुसार पीड़ित व आरोपित आमने-सामने के गावों के हैं। घायल का उपचार जालंधर में जारी है। पुलिस ने आरोपित एएसआई को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *