फतेहपुर जनपद का ग्रीन जोन का तमगा छिना, पहला कोरोना पॉजिटिव मिला
– जिले मे मचा हड़कंप, भय का माहौल
– प्रशासन ने गांव को घोषित किया जोखिम क्षेत्र
फतेहपुर, 08 मई । जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होते ही फतेहपुर का ग्रीन जोन का तमगा लॉकडाउन के 45वें छिन गया। कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि होते ही जिले में हड़कंप मचा गया है। हर व्यक्ति भय के बीच एक ही चर्चा अब क्या होगा। वहीं प्रशासन ने पूरे गांव को जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया है।
जिले के खजुहा विकासखंड के नयापुरवा गांव में एक व्यक्ति की आई रिपोर्ट कोरोना धनात्मक की पुष्टि आ गई है। यह खबर जैसे ही जिले में वायरल हुई वैसे ही जिले भर में हड़कंप मच गया। हर व्यक्ति की जुबान पर अब एक ही सवाल कि अब क्या होगा। जिले में एकबारगी दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि जो रियायत ग्रीन जोन के कारण मिली थी वह फिर से समाप्त कर दी जायेगी और फिर से सख्ती के साल लॉकडाउन का पालन करना होगा।
आज जिले में पहला कोरोना धनात्मक रिपोर्ट आने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि जिले के खजुहा विकासखंड के नयापुरवा गांव के एक व्यक्ति का सेम्पुल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी आज धनात्मक रिपोर्ट आयी है। गांव को जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी गयी है। सिर्फ स्वास्थ्य टीम व सफाईकर्मी ही गांव में जा सकेंगे।