मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉन्च किया आयुष कवच मोबाइल ऐप

Share:

5 मई, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयुष कवच ऐप को लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भारी निगाहों से देख रही है। “मुझे विश्वास है कि आयुष कवच मोबाइल एप भारत की योग और आयुर्वेद की प्राचीन विधा को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत करने के लिए लोगों तक नुस्खे पहुंचाएगा”।

https://twitter.com/i/status/1257671856984698880

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद और भारत की प्राचीन परंपराओं में इस प्रकार के किसी भी वायरस से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से सम्बन्धित कई सारे तथ्य और नुस्खे भरे पड़े हैं। कई दिनों से इस तरह के ऐप की ज़रूरत महसूस हो रही थी जो जनमानस के बीच सहजता के साथ सरल भाषा में आयुर्वेद और परंपरागत दवाइयों और नुस्खों कि जानकारी पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विभाग के द्वारा आयुष कवच कोविड 19 के संदर्भ में आज एक मोबाइल एप विकसित करके उसे लॉन्च किया जा रहा है।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *