काशी में छठ पर्व पर सूर्य देव की अराधना
राजकुमार प्रसुन।
वाराणासी (31 अक्टूबर 2022)- छठ पर्व सूर्य अराधना का एक प्रमुख पर्व है जो हिन्दू धर्म के कार्तिक महीने के छठवे दिन मनाया जाता है, इस पर्व को मुख्य रूप से व्रती महिलाओ द्वारा संपन्न किया जाता है जिसमें व्रती महिलाएं एक दिन पहले से ही व्रत धारण करती है और पहले दिन शाम को व अगले दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को जल से अर्ध्य देती है l
विशेषतः यह पर्व कुंड, तालाबों, नदियों में जल दे कर अराधना के साथ किया जाता है जिसमें प्रसाद के रुप मे कई प्रकार के फल-फूल व ईख का प्रयोग होता है, व्रती महिलाओ द्वारा यह सुख- समृद्धि स्वास्थ्य वअन्य मनोकामनाओं की प्राप्ति के लिए किया जाता है l
इस अवसर प़र काशी के गंगा घाट व अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ मौजूद रही l
सूर्य पूजा के विशेष पर्व का महत्व अब अब पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है, जो हमारी भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है l