हेमंत सोरेन का पलामू दौरा 4 नवंबर को

Share:

संपूर्णमाया संवाददाता मेदिनीनगर।

मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए उपायुक्त पलामू ने बुलाई आवश्यक बैठक।

पलामू : झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन का पलामू दौरा 4 नवंबर को होगा ।इसके लिए सरकारी स्तर पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

ADVT.

दौरे को सफल बनाने के लिए उपायुक्त पलामू आंजनेययुलू दोडे ने आज पलामू समाहरणालय में अधिकारियों की बैठक बुलाई तथा मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया ।उपायुक्त पलामू ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम का चर्चा करते हुए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन स्टेडियम से हवाई अड्डा तक विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया ।उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कार्य दायित्व सौपते हुए इमानदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया ।

ADVT.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए ।चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया। परिसंपत्तियों के विवरण को लेकर लाभुकों का आगमन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। वही जेएसएलपीएस के डी पी एम को सखी मंडल की दीदियो/लाभुको को कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ।उन्होंने सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को 4 नवंबर के दिन सभी शिविर वाले पंचायतों में सीएम के कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग कराने हेतु निर्देशित किया ।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज नगर आयुक्त समीरा एस, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आईएएस श्रीकांत विसपुते समेत जिले के सभी वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।


Share: