कौशाम्बी- लॉक डाउन का पश्चिम शरीरा इलाके में नहीं हो पा रहा अनुपालन ,परचून की दुकानों पर लगी रही लोगों की भीड़
“थाने वाले साहब एक झलक अपने क्षेत्र में भी देख लीजिए लाक डाउन क्यों नहीं दिख रहा है ।“
29मार्च, कौशाम्बी: महामारी कोरोना से बचाना है तो लॉकडाऊन का अनुपालन बेहद जरूरी है। लगातार ऐसा संदेश पीएम व सीएम के साथ ही विभिन्न राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओ, फिल्म एक्टरों के माध्यम से दिया जा रहा है। इसके बाद भी जिले में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जमकर अनदेखी हो रही है। सरकार के द्वारा लॉक डॉउन की घोषणा करने के उपरांत पश्चिम शरीरा में परचून की दुकान में लोगो की भीड़ लग गयी ।
पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष राजेश सिंह के द्वारा लॉक डाउन के पहले दिन पश्चिम शरीरा में दुकाने परचून की चिन्हित की गयी थी, और उन पाचो दुकानों पर थानाध्यक्ष ने सिपाहियों की ड्यूटी भी लगवायी थी ताकि दुकानों पर भीड़ न लग सके , दो दिनों तक थानाध्यक्ष के देखरेख में सब ठीक तरीके से चल रहा था पर उसके बाद खरीदने के लिए पहुंचे। समय अवधि कम मिलने से परचूनों की दुकान में सामान खरीदने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही। परचून की दुकान पर लोगो की भीड़ की सूचना पर जब पुलिस जाती है तो दुकान बंद कर लेते है और उसके बाद पुलिस के जाने के बाद खोल लेते है।