डीएम कौशाम्बी: किसान भाई करें अपने फसलों की कटाई पर दूरी बनाकर रहे और सुरक्षित रहे

Share:

मनोज करवरिया मो० 6387244837

29 मार्च,कौशाम्बी: किसानो को डीएम कौशाम्बी ने दिए सहूलियत। रवी की फसल की कटाई के मौसम को देखते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जारी किए निर्देश उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री की जा सकती है, लेकिन दुकानों पर भीड़ इकट्ठा न हो। दुकानदार कृषि संबंधित सामानों को किसानों के घर पर भी पहुंचा सकते हैं। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही-डीएम कौशाम्बी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा ।

कौशाम्बी उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के चलते किसान भाई भी अपने फसलों को लेकर परेशान हो रहे थे। उनके लिए यह राहत देने वाली बड़ी खबर है। बता दु की डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा ने रबी की फसलों की कटाई के मौसम को देखते हुए कहा “कि किसान भाई सोशल डिस्टेंसिंग अर्थात आपस मे दूरी बनाकर अपनी फसलों की कटाई कर सकते हैं। परंतु किसान भाई अधिक संख्या में एक साथ इकट्ठा होकर कटाई का कार्य न करें।”

डीएम कौशाम्बी ने कहा कि “फसलों की कटाई करते समय किसान भाई आपस मे दूरी बनाकर रखे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से हमारे किसान भाई पूरी तरह से सुरक्षित रहे।”

एम ने यह भी कहा उर्वरक, बीज, एंव कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री की जा सकती है,लेकिन भीड़ न इकट्ठा होने दे।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *