मक्का खरीद का झांसा देकर 7 करोड़ की ठगी, तहसील कार्यालय पहुंचे 600 किसान

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के पखांजूर में एक मक्का व्यापारी की ओर से 600 किसानों से 7 करोड़ रुपए की ठगी मामले में तीन दिनों का अल्टीमेटम खत्म होते ही गुरुवार को किसान पखांजूर तहसील कार्यालय में जुटने लगे। किसान अपनी मेहनत के हक की कमाई वापस पाने की उम्मीद से तहसील पहुंचे हैं। तहसील कार्यालय सहित पखांजूर थाना के सामने भी किसान इक्कठे होने लगे हैं। दरअसल एक मक्का व्यापारी ने 600 किसानों से मक्का खरीदने के नाम पर 7 करोड़ रुपए की ठगी की थी। मामले में दो दिन के चक्काजाम के बाद किसानों ने प्रशासन को तीन दिनों का अल्टीमेटम के साथ आंदोलन खत्म किया था। अल्टीमेटम खत्म होते ही आज किसान पखांजूर तहसील कार्यालय में जुटने लगे। किसान अपने मेहनत के हक की कमाई वापस पाने की उम्मीद से तहसील कार्यालय सहित पखांजुर थाना के सामने इक्कठे हो रहे हैं।


Share: