विद्यालय बंद करने को मिली नोटिस

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी। 

ग्राम प्रधान अतरसन्ड के गैर मान्यता प्राप्त संचालित कॉन्वेंट विद्यालय को बन्द करने को मिली नोटिस।संचालित राम राज सिंह यादव दरगाही कॉन्वेंट स्कूल निनवठ अतरसन्ड के खिलाफ शिक्षा विभाग की विधिक कार्यवाही हुई।
शासन के मंशा के विपिरित खंड शिक्षा अधिकारी मंगरौरा के  कार्यालय के इर्द गिर्द गैर कानूनी रूप से संचालित हो रहे है  कई विद्यालय।अतरसन्ड निवासी शेर बहादुर सरोज ने शासन व उच्चाधिकारियों से अवैध रूप से संचालित राम राज सिंह यादव दरगाही कॉन्वेंट स्कूल की किया था शिकायत ।
बीआरसी प्रभारी सुशील मिश्रा ने आज एबीएसए के निर्देश विद्यालय जाकर स्कूल संचालक जरनैल सिंह यादव को दिया नोटिस,विद्यालय मान्यता के बाबत अभिलेख किया तलब।


Share: