सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज जस्टिस एमआर शाह को हार्ट अटैक, एयरलिफ्ट से दिल्ली लाने के प्रयासों में तेजी

Share:

दिनेश शर्मा “अधिकारी”।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज एमआर शाह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली वापस लाने की तैयारी की जा रही है। उनके निजी सचिव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शाह हिमाचल प्रदेश में थे, जिस वक्त उन्हें सीने में दर्द की परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली वापस लाने का इंतजाम किया जा रहा है। जस्टिस एमआर शाह की तबियत की गंभीरता को देखते हुए सीजेआई एनवी रमना उनके संपर्क में हैं। साथ ही स्थिति पर केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। जस्टिस शाह के कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है, जल्द ही उनकी दिल्ली वापसी होगी।


Share: