डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसा मजबूत
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रोत्साहन पैकेज मिलने का आश्वासन और शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख की वजह से शुरुआती कारोबार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूती के साथ 75.81 पर खुला।
मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक सरकार की ओर से 21 दिन के लिए सार्वजनिक बंद (लॉकडाउन) के दौरान कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी दिख रही है। साथ ही अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 75.91 पर खुला, जिसमें जल्द ही सुधार देखा गया। वहीं, सुबह के कारोबार के दौरान अपने पिछले बंद स्तर के मुकाबले ये 13 पैसे के सुधार के साथ 75.81 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर रहा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को गुड़ी पड़वा त्योहार की वजह से मुद्रा बाजार बंद रहा। इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए राहत पैकेज पर काम कर रही है, जिसके बाद भारतीय करंसी रुपया 26 पैसे चढ़कर 75.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से प्रोत्साहन पैकेज जारी किए जाने के आश्वासन मिलने के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार देखा गया।